मुरादाबाद में दबोचे गए 2 शराब तस्कर 162 पेटी अवैध शराब बरामद 👉वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
मुरादाबाद के थाना मैनाठेर पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, तस्करों के कब्जे से एक सौ बांसठ पेटी अवैध शराब एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बरामद की गई है, बरामद की गई है अग्रेजी शराब पर चंडीगढ़ हरियाणा मार्का का लगा हुआ बताया गया है,डीआईजी मुरादाबाद द्वारा कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना सिविल लाइन्स क्षेत्रान्तर्गत कावंड़ सेवा शिविर का उद्घाटन कर भंडारे का आयोजन किया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे,
डीआईजी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्य अधिकारीयों के साथ कावड़ यात्रा को कुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था हेतु नगर क्षेत्र के मंदिरो की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये,
कांवड़ यात्रा,मोहर्रम त्योहारों मे कानून एवं शान्ति व्यवस्था को देखते हुये जनपद के सभी थानों मे सम्भ्रान्त व्यक्तियो पीस कमेटी के सदस्यो के साथ गोष्ठी की गयी तथा त्योहारो को सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाने कीअपील थानाध्यक्षों द्वारा की गई,
एक टिप्पणी भेजें