👉बांग्लादेशी महिला को हुआ युवक से प्यार
👉मोबाइल चैट के जरिये प्यार चढ़ा परवान
👉प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज से की शादी
👉बांग्लादेश बॉर्डर तक छोड़ने गया था युवक
👉जूली को छोड़कर वापस नहीं आया युवक अजय
पाकिस्तान की सीमा हैदर की तरह बांग्लादेशी महिला पर भी प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा कि वो अपने प्रेमी से मिलने के लिए सरहद की सीमा को लांघकर करके मुरादाबाद आ गई. और हिंदु युवक के साथ पूरी रीति रिवाजों से शादी की. शादी के कुछ ही दिनों के अंदर बांग्लादेशी महिला अपने पति को लेकर वापस देश लौट गई.
पति उसके छोड़ने के लिए बांग्लादेश बॉर्डर तक गया. लेकिन जूली को छोड़ने के बाद पति अजय वापस नहीं आया. आ रहीं है अजय की खून से लथपथ तस्वीरें, अजय की मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है,
एक टिप्पणी भेजें