निष्पक्ष पत्रकारिता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ खबरें दिखाने पर प्रधान संपादक को झूठे मुकदमों में फंसाने के लिए एक बार फिर शातिर अपराधियों द्वारा रचा जा रहा है,
मामला मुरादाबाद से बिलारी का है, जहां नेशनल टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज़ के प्रधान संपादक धर्मेंद्र शर्मा जो कि भ्रष्ट अधिकारियों, भू माफियाओं व गुण्डों के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं, जिससे बौखलाये हुए अपराधी प्रधान संपादक व उनके परिवार को झूठे केस में फंसाने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं,
प्रधान संपादक ने जिला अधिकारी मुरादाबाद को दिए हुए अपने ज्ञापन में बताया भूरा जाटव जो कि एक हिस्ट्रीशीटर है जिस पर तमाम संगीन अपराधों पर मुकदमा दर्ज है,भूरा जाटव एवं इसका परिवार झूठे हरिजन एक्ट के मुकदमे लगाकर सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त करता है एवं प्रतिवादियों को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर अवैध वसूली करता है,
पिछले दिनों वीडियो व मनगढ़ंत साक्ष्यों के आधार पर प्रधान संपादक के भाई देवेश शर्मा जोकि पिछली तीन पंचवर्षीय से सभासद है पर झूठा केस दर्ज कराया है,
उक्त पूरे प्रकरण में भूरा जाटव को उन तमाम अपराधियों व भ्रष्ट अधिकारियों का साथ मिला हुआ है जिनके खिलाफ प्रधान संपादक ने नेशनल टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज़ पर बड़े खुलासे किए थे,
प्रधान संपादक धर्मेंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी को दिए हुए ज्ञापन में भूरा जाटव द्वारा हरिजन एक्ट के माध्यम से सरकार से ली गई अवैध धनराशि की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है
National Times Of India News
0
एक टिप्पणी भेजें