प्रधान संपादक व उनके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने का षड्यंत्र एक बार फिर सामने आया है, सूत्रों से पता चला है कि पूर्व मे बिलारी के कुछ भू माफिया व आघा दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित अपराधी चेतेंदर चौधरी उर्फ चेतन व मनीष राणा उर्फ रानू द्वारा एक प्रशाशनिक अधिकारी से मिल कर बिलारी मे की जा रही अवैध गतिविधियो के खिलाफ
नेशनल टाइम्स आफ इंडिया न्यूज़ ने लगातार खबरें दिखाई थी, खबरों बौखलाए हुये इन अपराधियों का गिरोह लगातार प्रधान संपादक धर्मेन्द्र शर्मा व उनके परिवार को निशाना बना रहे हैं, उक्त गिरोह मे शामिल भूरा जाटव की अवैध गतिविधियों का खुलासा चैनल पहले कर भी चुका है,
इसी कड़ी में अपराधियों के गिरोह शामिल भूरा जाटव द्वारा झूठे हरिजन एक्ट केस में प्रधान संपादक व परिवार को फंसाने की शाजिश की जा रही है,भूरा जाटव ने हरिजन एक्ट के केस पर मिलने वाली आर्थिक सहायता को व्यापार बना रखा है, जाने कितनी बार अवैध रूप से वह हरिजन एक्ट पर मिलने सरकारी मदद ले चुका है,
प्रधान संपादक ने जिला अधिकारी को इस मामले से अवगत कराया है जिलाधिकारी मुरादाबाद शैलेंद्र सिंह ने उक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी व एसएचओ बिलारी को सौंपी है, प्रधान संपादक ने बताया के उनका परिवार शातिर अपराधियों के निशाने पर है,मामला गंभीर है इस मामले पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भूरा जाटव द्वारा अवैध तरह से हरिजन एक्ट कानून का दुरुपयोग कर ली गई धनराशि की जांच की मांग की है,
और वह जल्दी मुख्यमंत्री से मिलकर कर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाएंगे
एक टिप्पणी भेजें