- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
- बदमाशों ने 40 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती
- मुरादाबाद के थाना मंझौला इलाके का मामला
उक्त घटना होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के नेतृत्व में तत्काल 05 टीम गठित कर सम्पूर्ण जपनद में व आस-पास के जनपदों में उपरोक्त बैगनार व अपहृत की बरामदगी हेतु द्वारा आरटी सैट जनपद के समस्त थानों को चैकिंग व बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु अवगत कराया गया। इस परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण जनपद में चैकिंग अभियान सक्रिय था दिनांक 06.8.2023 समय करीब 106.00 बजे जरिये आरटी सैट थाना बिलारी मोबाईल को क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन व प्र०नि० मझोला द्वारा अवगत कराया गया कि एक वैगनार सफेद रंग जिसका न0 यूपी 21 सीएन 2464 है, का पीछा जरगांव की तरफ से बिलारी की तरफ आते हुए किया जा रहा है। तत्काल आगे से घेरा बन्दी करें। जिस पर प्र0नि0 बिलारी मय फोर्स के गढ़ी बिचौला होते हुए जरगांव रोड की तरफ रेलवे क्रासिंग के पास मोड़ पर चेकिंग करने लगे, सामने से बैगनार आती हुई दिखाई दी जो तेजी में गाड़ी न मोड़ पाने के कारण सीधे गाड़ी गन्ने के खेत में चली गयी और फंस गयी जिस पर बैगनार में सवार बदमाशों ने अपहृत बच्चे को बैगनार कार के अन्दर ही छोड़कर तेजी से उतर कर अपने हाथों में तमन्चे लहराते हुए गन्ने के खेत के अन्दर की ओर भागे जिनका पीछा प्र०नि० बिलारी मय टीम व दूसरे अभियुक्त का | पीछा प्र०नि० मझोला की टीम द्वारा किया गया। क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स द्वारा तत्काल अपहृत बच्चे को कार से सुरक्षित निकाल लिया। पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर अभि0गणों द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किया गया आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा फायरिंग की गयी जिससे दोनो बदमाशों के पैरो में गोली लगी। बदमाशो द्वारा की गयी फायरिंग में उ0नि0 अनुज कुमार थाना बिलारी घायल हुये। दोनो अभियुक्तो को मौके पर ही मय तमन्चा खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अपहृत बच्चा को सकुशल बरामद किया गया। घायल अभियुक्तगण तथा उ0नि0 को उपचार हेतु जिला अस्पताल, मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है।
पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई कर बच्चे की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद दवारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की गयी है ।
- बदमाशों ने 40 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती
- मुरादाबाद के थाना मंझौला इलाके का मामला
उक्त घटना होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के नेतृत्व में तत्काल 05 टीम गठित कर सम्पूर्ण जपनद में व आस-पास के जनपदों में उपरोक्त बैगनार व अपहृत की बरामदगी हेतु द्वारा आरटी सैट जनपद के समस्त थानों को चैकिंग व बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु अवगत कराया गया। इस परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण जनपद में चैकिंग अभियान सक्रिय था दिनांक 06.8.2023 समय करीब 106.00 बजे जरिये आरटी सैट थाना बिलारी मोबाईल को क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन व प्र०नि० मझोला द्वारा अवगत कराया गया कि एक वैगनार सफेद रंग जिसका न0 यूपी 21 सीएन 2464 है, का पीछा जरगांव की तरफ से बिलारी की तरफ आते हुए किया जा रहा है। तत्काल आगे से घेरा बन्दी करें। जिस पर प्र0नि0 बिलारी मय फोर्स के गढ़ी बिचौला होते हुए जरगांव रोड की तरफ रेलवे क्रासिंग के पास मोड़ पर चेकिंग करने लगे, सामने से बैगनार आती हुई दिखाई दी जो तेजी में गाड़ी न मोड़ पाने के कारण सीधे गाड़ी गन्ने के खेत में चली गयी और फंस गयी जिस पर बैगनार में सवार बदमाशों ने अपहृत बच्चे को बैगनार कार के अन्दर ही छोड़कर तेजी से उतर कर अपने हाथों में तमन्चे लहराते हुए गन्ने के खेत के अन्दर की ओर भागे जिनका पीछा प्र०नि० बिलारी मय टीम व दूसरे अभियुक्त का | पीछा प्र०नि० मझोला की टीम द्वारा किया गया। क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स द्वारा तत्काल अपहृत बच्चे को कार से सुरक्षित निकाल लिया। पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर अभि0गणों द्वारा जान से मारने की नियत से फायर किया गया आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा फायरिंग की गयी जिससे दोनो बदमाशों के पैरो में गोली लगी। बदमाशो द्वारा की गयी फायरिंग में उ0नि0 अनुज कुमार थाना बिलारी घायल हुये। दोनो अभियुक्तो को मौके पर ही मय तमन्चा खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अपहृत बच्चा को सकुशल बरामद किया गया। घायल अभियुक्तगण तथा उ0नि0 को उपचार हेतु जिला अस्पताल, मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है।
पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई कर बच्चे की सकुशल बरामदगी तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद दवारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा की गयी है ।
एक टिप्पणी भेजें