Top News

सपा के प्रदेश सचिव का कबरई मे भव्य स्वागत


💥 सपा के प्रदेश सचिव का कबरई मे भव्य स्वागत 
💥 सपा नेता लल्लू साहू व कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से किया प्रदेश सचिव का स्वागत
महोबा : कबरई में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डा. राजपाल कश्यप का कबरई नगर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
महोबा : आज कबरई पर पहुंचने पर सपा नेता लल्लू साहू के आवास पर उनके समर्थकों व सपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर और फूल मालाओं से लादकर उनका गगनभेदी नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। गर्मजोशी से हुए स्वागत से अभिभूत सपा के प्रदेश सचिव राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेश में इस समय समाजवादी पार्टी की लहर चल रही है। जन विरोधी नीतियों के कारण होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से चुनाव प्रचार में जुट जाने को कहा, साथ ही यह भी दावा किया कि जिले की समस्त सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीत कर विधानसभा में पहुंचेगे। इस मौके पर लल्लू साहू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्ट - देवेन्द्र राजपूत


Post a Comment

और नया पुराने