नही हो रही नाली की सफाई
बरसात आने से पहले नाली सफाई व्यवस्था का कार्य नही किया जा रहा है । नाली, कूड़े और वार्ड की स्वच्छता को लेकर सफाई कर्मियों की मांग की जाती है, सफाई कर्मियों की कमी का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया जाता है।
नही बन पा रहा चंद्रावल रोड
यूपी सरकार की महात्वाकांक्षी अर्जुन सहायक परियोजना कबरई बांध को जाने वाली सड़क निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है।
पानी की एक-एक बूंद के लिए जद्दोजहद
पानी की एक-एक बूंद के लिए जद्दोजहद कर रहे लोग कभी अपनी किस्मत को कोसते हैं तो कभी सरकारी तंत्र पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। पानी के इंतजार में बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। महिलाएं अपने मासूम बच्चों की परवरिश नहीं कर पा रही हैं। उन्हें सिर्फ इस बात की चिंता है कि टैंकर आते ही उन्हें पानी भरना है। नहीं तो तीन-चार दिन तक उन्हें फिर से टैंकर का इंतजार करना होगा। कबरई के गली-कूचों में घरों के बार रखे पानी के खाली डिब्बे पेयजल संकट की हकीकत बताते हैं। नगर पंचायत की ओर महज कुछ टैंकरों के माध्यम से चालीस हजार की आबादी को पानी भिजवाया जा रहा है। ऐसे में लोगों के सिर्फ एक डिब्बा ही पानी मिल जाए तो बड़ी बात है। टैंकरों पानी भरना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। आजाद नगर, इन्द्रानगर,राजेन्द्रनगर निवासी इस स्थित से हर रोज गुजर रहे हैं ।
सफेद हाथी बने वाटर कूलर
पूर्व चेयरमैन रजनी तिवारी द्वारा गर्मी से राहत देने के लिए नगर मे कई जगह वाटर कूलर लगाये गये थे जो सफेद हाथी साबित हो रहे हैं । जगह जगह खराब पड़े यह फ्रिज भ्रष्टाचार की कहानी बता रहे हैं ।
एक टिप्पणी भेजें