Top News

जिलाधिकारी श्री अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न


मुरादाबाजिलाधिकारी श्री अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बायोमेडिकल वेस्ड के डिस्पोजल के संबंध में स्वास्थ्य विभाग, आर0ओ0, प्रदूषण विभाग एवं संबंधित मजिस्टेªट की एक टीम का गठन करके नियमित निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अपशिष्ट प्रबन्धन पर भी प्रदूषण विभाग के संबंधित अधिकारी को जल विभाग के संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करके कार्य करने के निर्देश दिए। बायोमेडिकल वेस्ट के संबंध में चिकित्सा विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि माह गत माह में अस्पतालों का निरीक्षणोपरांत 03 डिफाल्टर्स अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही की गयी। प्लास्टिक अपशिष्ट के संबंध में नगर निगम के संबंधित अधिकारी ने बताया कि माह नवम्बर में 94 डिफाल्टर्स से 254.400 कि0ग्रा0 सिंगज यूज प्लास्टिक जप्तीकरण कार्यवाही की गई और 140485/-रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। इसके साथ ही 02 डिफाल्टर्स अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही भी की गयी। ठोस अपशिष्ट के संबंध में नगर निगम के संबंधित अधिकारी ने बताया कि माह नवम्बर में 73 चालान किए गये जिससे 32,000/-रुपये का शमन शुल्क वसूला किया गया। इसके साथ ही बैठक में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के के संबंध में पुलिस के संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण में किए गये चालानों के उपरान्त 1,59,250 रुपये की धनराशि वसूली की गयी तथा परिवहन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि वायु एवं ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्यवाही 1,72,000 रुपये की धनराशि वसूली की कार्यवाही की। इसके साथ ही बैठक में पब्लिक बायोडायरसिटी रजिस्टर ग्राम पंचायतों में बनाये जाने के संबंध में, वेटलेण्ड संरक्षण के संबंध में, सीवेज उपचार एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के संबंध में, नदी तटबंध तथा नाले निर्माण के संबंध में, गंगा ग्राम संबंधी, औद्योगिक अपशिष्ट निगरानी संबंधी, जिला गंगा एक्शन प्लान संबंधी, कैच द रैन एवं अर्थ गंगा कार्यक्रम संबंधी इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नगर निगम के संबंधित अधिकारी को अटल घाट के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करवाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ श्री सूरज, सीएमओ डा0 कुलदीप सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रिज, उप कृषि निदेशक मुरादाबाद, जिला उद्यान अधिकारी, प्रदूषण विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकरीगण एवं जिला गंगा संरक्षण समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

Post a Comment

और नया पुराने