Top News

अनलीगल गतिविधियों में शामिल एडीएम प्रशासन ने प्रधान संपादक को भेजा लीगल नोटिस


चैनल को फर्जी बताकर कर रहे थे जांच, चैनल की सत्यता प्रमाणित होने पर बौखलाये एडीएम प्रशाशन,
अनलीगल गतिविधियों में शामिल एडीएम प्रशासन ने प्रधान संपादक को भेजा लीगल नोटिस,
एक आम आदमी जिले के उच्च पद पर तैनात एडीएम प्रशासन से रंगदारी वसूल कर रहा है, सुनने मे कुछ अजीब लग सकता है, पर ऐसा कुछ आरोप एडीएम प्रशासन मुरादाबाद ने प्रधान संपादक पर लगाया है,
एक आम आदमी जिले के उच्च पद पर तैनात एडीएम प्रशासन से रंगदारी वसूल कर रहा है, सुनने मे कुछ अजीब लग सकता है, पर ऐसा कुछ आरोप एडीएम प्रशासन मुरादाबाद ने प्रधान संपादक पर लगाया है,
नेशनल टाइम्स आफ इंडिया न्यूज़ में लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ दिखाई जा रही खबरों से बौखलाए एडीएम प्रशासन मुरादाबाद
प्रधान संपादक धर्मेंद्र शर्मा को दबाव में लेने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं,
बताते चलें एडीएम प्रशासन मुरादाबाद सुरेंद्र सिंह द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधान संपादक धर्मेंद्र शर्मा निष्पक्ष जांच की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर चुके हैं, जिस पर एडीएम प्रशासन ने स्वयं अपनी जांच पूरी कर खुद को क्लीन चिट भी दे दी,
अब एडीएम प्रशासन प्रधान संपादक पर दबाव बनाने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं, एडीएम ने बिलारी स्थित अपने कथित गुंडे व हिस्ट्रीशीटर रिश्तेदारों से भयभीत कर दबाव बनाने का प्रयास किया,
इसके अलावा नेशनल टाइम्स आफ इंडिया न्यूज़ को फर्जी न्यूज चैनल बताकर जांच की गई, सूचना विभाग से चैनल से संबंधित जानकारी मांगी गई, सूचना विभाग ने एडीएम को जवाब देते हुए चैनल को पूरी तरह प्रमाणित बताया,
जिस पर एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने बौखला कर प्रधान संपादक को लीगल नोटिस भेजकर रंगदारी वसूलने का अरोप लगाया है, 
एडीएम ने लीगल नोटिस भेजकर प्रधान संपादक पर वसूली के आरोप लगाये हैं, सोचने वाली बात यह है कि एडीएम प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति से क्या एक आम आदमी चौथ वसूली कर सकता है,
अगर एडीएम इतने लाचार हैं तो वह अपने पद पर रहते आम आदमी को कैसे सुरक्षा देंगे, ऐसे कमजोर एडीएम प्रशासन को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है, 

प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसे प्रशाशनिक अधिकारी को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए,
फिलहाल बौखलाए हुए एडीएम प्रशासन अभी किस हद तक जा सकते हैं यह देखना अभी बाकी है,
 

Post a Comment

और नया पुराने