Top News

योगीराज मे भ्रष्टाचार मे लिप्त प्रशासनिक अधिकारी का पर्दाफाश

योगीराज मे भ्रष्टाचार मे लिप्त प्रशासनिक अधिकारी का पर्दाफाश वीडियो देखें

नेशनल टाइम्स आफ इंडिया न्यूज मे आपका स्वागत है,आज हम फिर आपके सामने मुरादाबाद के भ्रष्ट एडीएम प्रशासन पर एक सनसनीखेज खुलासा रहे हैं, मुरादाबाद मे तैनात एडीएम प्रशासन सुरेन्द्र सिंह पर आपराधिक तत्वों से मिलकर रंगदारी वसूली करने की खबर आ रही है,

आज हम एडीएम प्रशासन के संरक्षण में पल रहे वसूली गैंग पर पूरा खुलासा करेंगे,

बिलारी शहर में एडीएम द्वारा पाले गए कथित रिश्तेदारों के कितने हौसले बुलंद है इसका नमूना पिछले दिनों बिलारी कोतवाली में देखने को मिला था जहां पुलिस के सामने वार्ड बारह से विजयी प्रत्याशी देवेश शर्मा पर हमला करने की कोशिश की गई थी, बिलारी शहर में हुई तमाम अपराधिक घटनाओं में दिखाई देने वाले मनीष राणा उर्फ रानू और चेतेन्दर चौधरी के अलावा भूरा जाटव का नाम सामने आया है, इन व्यक्तियों द्वारा बड़े पैमाने पर रंगदारी वसूलने की खबर आ रही है। इन आपराधियों के द्वारा व्यापारी,आम नागरिकों पर दबाव बनाया जा रहा है,


तीनों अपराधियों के अपराधिक इतिहास पर नजर डालते हैं, मनीष राना उर्फ रानू,चेतेन्दर चौधरी उर्फ चेतन ने एडवोकेट देवेश शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसपर पाँच सौ छै, एक सौ बीस बी धाराओं मे केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी इस समय दोनो अपराधी जमानत पर हैं,

गरीब विधवा महिलाओं से धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने व गुण्डागर्दी के दो अलग अलग मामलों मे मनीष राना व इसके साथी चेतेन्दर चौधरी पर गंभीर धाराओं में आघा दर्जन मुकदमे दर्ज है,

इसके अलावा मुरादाबाद रेलवे पुलिस ने मनीष राना को अपराधिक मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था,

और इसके साथी चेतेन्दर चौधरी भी नशीले पदार्थों की बिक्री करते कुन्दरकी थाना क्षेत्र मे पकड़ कर जेल भेजा जा चुका है,

मनीष राना व इसका साथी भू माफिया होने के साथ-साथ नशीले पदार्थ व अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त जैसे अवैध व्यापार के संचालन के लिये बिलारी क्षेत्र में जाने जाते हैं,इसके अलावा इनका तीसरा साथी भूरा जाटव प्रचलित अपराधी है,शराब पीकर आतंक फैलाना, लोगों को हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने के अलावा इसके तार वाहन चोर गिरोह से जुड़े हुए हैं, भूरा जाटव के घर से चोरी का एक ट्रैक्टर भी बिलारी पुलिस द्वारा बरामद किया गया था, इस पर आधा दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं,

सूत्रों से ज्ञात हुआ है एडीएम की छत्रछाया में पल रहे इन बदमाशों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है, बिलारी कोतवाली में तैनात एसआई अनुज कुमार इन सभी बदमाशों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं, एक बार विवादों के चलते हटाये जाने बाद अनुज कुमार की दुबारा बिलारी तैनाती फिर विवादों में है, नगर के सभ्रांत नागरिकों से दूरी बनाने वाले एस आई अनुज कुमार को अक्सर इन गुण्डों से खास मुलाकात करते देखा जा सकता है, 

नेशनल टाइम्स आफ इंडिया न्यूज़ ऐसे भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ आवाज उठाता रहेगा , 

ऐसे में अगर प्रधान संपादक धर्मेन्द्र शर्मा पर कोई हमला होता है या किसी प्रकार की घटना में फंसाया जाता है, तो निश्चित रूप से जिम्मेदार एडीएम प्रशासन ही होंगे, प्रधान संपादक ने शासन स्‍तर पर बड़ी कार्रवाई की माँग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की है, 

Post a Comment

और नया पुराने