Top News

मुरादाबाद - खतरे से गुजर रहा प्रधान संपादक का परिवार

मुरादाबाद वसूली गैंग के तीनों अपराधियों की तिकड़ी किसी बड़ी घटना को दे सकते अंजाम, खतरे से गुजर रहा प्रधान संपादक का परिवार ।  
निष्पक्ष पत्रकारिता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ खबरें दिखाने पर प्रधान संपादक व उनके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने के लिए एक बार फिर शातिर अपराधी एकजुट होकर बड़ी शाजिश कर रहे हैं, 
सूत्रों से पता चला है हरिजन एक्ट का फर्जी मुकदमा लिखाने वाले आदतन अपराधी भूरा जाटव को मनीष राणा व चेतेन्दर चौधरी के घर देखा गया है जो किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है ।
प्रधान संपादक धर्मेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उक्त घटना से अवगत करा कर न्याय की मांग की है
बिलारी की वसूली गैंग की क्राईम कुंडली -
अभी कुछ दिन पूर्व इन दोनो गुण्डों के आपराधिक मामलों के विरुद्ध पैरवी कर रहे अधिवक्ता देवेश कुमार शर्मा को भूमाफिया मनीष राना उर्फ रानू चौधरी एवं चेतेन्दर चौधरी उर्फ चेतन ने जान से मारने की धमकी दी थी जिसपर 506-120 B धाराओं मे दर्ज कर गिरफ्तारी की गई थी इस समय दोनो अपराधी जमानत पर हैं 
इसके अलावा दो गरीब विधवा महिलाओं से धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने व गुण्डागर्दी के मामले मे उक्त दोनो अपराधियों पर वर्ष 22/12/2022 को 406/504/506
 IPC धाराओं पर मुकदमा दर्ज है 
डरा धमका कर धोखाधड़ी करके जमीने हथियाना इन दोनों अपराधियों का धंधा है इसी तरह इन दोनो ने एक और महिला से घोखाघड़ी की इस मामले मे इन दोनो पर 25/1/2023 को 420/467/468/504/506 IPC जैसे संगीन मामलों मे मुक़दमा दर्ज है ।

इसके अलावा चेतेन्दर चौधरी को नशीले पदार्थों की बिक्री में कुन्दरकी थाना क्षेत्र मे पकड़ जेल भेजा जा चुका है ।

इसके अलावा मुरादाबाद रेलवे पुलिस ने मनीष राना को अपराधिक मामले में पकड़ कर जेल भेजा गया था ।
 ये दोनों ही अपराधी भू माफिया होने के साथ-साथ नशीले पदार्थ व अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त जैसे अवैध व्यापार बिलारी क्षेत्र में रहकर कर रहे हैं ।
-भूरा जाटव पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं, से ज्ञात हुआ है भूरा जाटव मनीष राणा व चेतेंदर चौधरी के साथ रहकर अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है,
भूरा जाटव की क्राइम हिस्ट्री -
1. मुकदमा नम्बर 109/1985 धारा 323/324 आई०पी०सी०
2. मुकदमा नम्बर- 303 / 1985 धारा 379/411 आई०पी०सी०
3. मुकदमा नम्बर- 526 / 1986 धारा 379 आई०पी०सी०
4. मुकदमा नम्बर- 560 / 1993 धारा 380आई०पी०सी० 5. मुकदमा नम्बर- 249/2006 धारा 307 आई०पी०सी० पुलिस मुठभेड़
6. मुकदमा नम्बर- 421/2004 धारा- 3 (4) गुण्डा अधिनियम
7. मुकदमा नम्बर- 197/2013 धारा 376/366/506 आई०पी०सी०
8. मुकदमा नम्बर 549/2021धारा323/506/452/325 आई०पी०सी०
- हरिजन एक्ट को बनाया कमाई का जरिया ले चुका है कई बार सरकारी धनराशि 
प्रधान संपादक धर्मेंद्र शर्मा ने जिलाधिकारी को दिए हुए ज्ञापन में भूरा जाटव द्वारा हरिजन एक्ट के माध्यम से सरकार से ली गई अवैध धनराशि की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है
नेशनल टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज़ भू माफिया व अपराधियों के खिलाफ खबरें दिखाता है और दिखाता रहेगा समय आ गया है ऐसे अपराधियों को बेनकाब कर सलाखों के पीछे भेज कर शहर को अपराध मुक्त करना ।
अब आगे देखना यह होगा इन शातिर बदमाशों मनीष राना उर्फ रानू चौधरी एवं चेतेन्दर चौधरी उर्फ चेतन पर पुलिस प्रशाशन इन दोनों पर क्या कार्यवाही करता है ।

Post a Comment

और नया पुराने