Top News

प्रधान संपादक के समर्थन मे तहसील बार एसोसिएशन आगे आया

मुरादाबाद - प्रधान संपादक धर्मेंद्र शर्मा एवं उनके भाई देवेश शर्मा को कुछ अपराधियों द्वारा झूठे केस में फंसाए जाने का मामला अब थमने का नाम नहीं रहा है,
सभासद संघर्ष समिति नगर पालिका परिषद बिलारी के बाद अब अधिवक्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है । आज तहसील बार एसोसिएशन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद को प्रधान संपादक धर्मेन्द्र शर्मा व देवेश शर्मा के समर्थन में ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। 
ज्ञापन में कहा है एफ आई आर संख्या तीन 306 / 2023 में बताई हुई घटना पूरी तरह निराधार व झूठी है, देवेश शर्मा पिछले तीन पंचवर्षीय से सभासद है एवं उनके भाई एक सम्मानितअधिवक्ता हैं, अपने व्यवहार एवं आचरण से नगर में लोकप्रिय हैं, बार एसोसियेशन ने दिये गये ज्ञापन मे  बताया है कि  उक्त प्रकरण मे जिस वीडियो का वर्णन किया गया है वह दो वर्ष पुराना है, वादी भूरा जाटव एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिस पर आधा दर्जन से अधिक संगीन मामलों पर मुकदमा दर्ज हैं और वह आदतन अपराधी है, और नाजायज फायदे के लिए यह मुकदमा दर्ज कराया गया है बार एसोसिएशन  ने फर्जी रूप से नामजद किए गए देवेश शर्मा वह प्रधान संपादक धर्मेंद्र शर्मा का नाम उक्त मामले से हटाने की मांग की है,

Post a Comment

और नया पुराने